अंतरराष्ट्रीय कंपनियां दिखा रही भारतीय छात्रों पर भरोसा,कई छात्रों को मिला 4 करोड़ का ऑफर,आईआईटी के छात्रों ने तनख्वाह पाने के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड

International companies showing confidence in Indian students, IIT students break record in terms of salary
अंतरराष्ट्रीय कंपनियां दिखा रही भारतीय छात्रों पर भरोसा,कई छात्रों को मिला 4 करोड़ का ऑफर,आईआईटी के छात्रों ने तनख्वाह पाने के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
आईआईटीएन को मिल रहा करोड़ो का पैकेज अंतरराष्ट्रीय कंपनियां दिखा रही भारतीय छात्रों पर भरोसा,कई छात्रों को मिला 4 करोड़ का ऑफर,आईआईटी के छात्रों ने तनख्वाह पाने के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट बीते साल से 10% ज्यादा रहा। 

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  दुनियाभर में मंदी का दौर जारी है। महंगाई अपने चरम पर है, बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय आईआईटीज के छात्रों को रिकॉर्ड तोड़ तनख्वाह के ऑफर मिल रहे हैं। दरअसल, इस समय आईआईटी के कॉलेजों में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी दिल्ली, मुंबई और कानपुर के छात्रों को जेन स्ट्रीट से सालाना 4 करोड़ से अधिक का ऑफर मिला है। वहीं पिछले साल की बात करें तो ऊबर कंपनी ने सालाना एक छात्र को सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था। वहीं 1 दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट्स में इंटरनेशनल ऑफर्स में अभी तक का सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ और देश में 1.3 करोड़ के सालाना पैकेज आईआईटी के छात्रों को ऑफर किए गए है। प्लेसमेंट्स के पहले दिन आईआईटी गुवाहाटी, रूड़की और मद्रास में कुल 978 छात्रों को नौकरियों के आकर्षक ऑफर्स दिए गए। भारत में टॉप 3 कॉलेजों में कई छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स मिले है। वहीं आईआईटी मद्रास का प्लेसमेंट बीते साल से 10% ज्यादा रहा। 

आईआईटी रूड़की में प्लेसमेंट
 
प्लेसमेंट के पहले दिन आईआईटी रूड़की में कुल 365 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 6 अंतरराष्ट्रीय कपंनी शामिल है, इन सभी कंपनियों ने यहां के छात्रों को 1.30 करोड़ रुपए का उच्चतम सैलरी पैकेज देने का ऑफर दिया। वहीं 10 छात्रों को 80 लाख के जॉब ऑफर मिले है। आईआईटी रूड़की में अबतक 31 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी है। जिनमें देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से  माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन, टाटा स्टील,  बजाज ऑटो, ऊबर, क्वालकॉम, ऐप डायनेमिक्स, मैवरिक डेरिवेटिव्स, इंटेल टेक्नोलॉजीज,  इनफर्निया, एसएपी लैब्स,  स्प्रिंकलर और क्वांटबॉक्स आदि शामिल है। 

आईआईटी गुवाहाटी में 168 छात्रों का प्लेसमेंट 

दिसम्बर के पहले दिन आईआईटी गुवाहाटी में 46 कंपनियों ने कुल मिलाकर 168 छात्रों को जॉब आफर्स दिए। वहीं इंटरनेशल कंपनियों ने  केवल 2 ही ऑफर्स दिए। इसमें सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑफर एक स्टूडेंट के लिए सालाना  2.4 करोड़ रुपये का रहा। जबकि देशी कंपनी ने   जॉब के लिए सबसे बड़ा ऑफर 1.1 करोड़ रुपये सालाना दिया है। आईआईटी गुवाहाटी में प्लेसमेंट के लिए कोर इंजीनियर,ऑक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा साइंस, क्वांट, व्हीकल इंजीनियरिंग, एनालिस्ट और प्रोडक्ट डिजाइनर आए है।  बता दें कि यहां पर पहले चरण का प्लेसमेंट 15 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इसके लिए 1269 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यहां पर अभी 260 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आएंगी जिसमें 78 स्टार्ट-अप्स और 5 पब्लिक सेक्टर की कंपनियां शामिल है। 

आईआईटी मद्रास प्लेसमेंट

आईआईटी मद्रास में पहले दिन 445 छात्रों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरियां मिली हैं। इनमें से 25 छात्र ऐसे रहे जिनकों सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा तनख्वाह का ऑफर मिला है। बजाज ऑटो लिमिटेड एंड चेतक टेक लिमिटेड ने 10 छात्रों को ऑफर दिए हैं। इसके बाद जेपी मॉर्गन चेज ने 9 और क्वालकॉम ने 8 छात्रों को ऑफर दिए। जबकि मॉर्गन स्टैनले ने 6,  प्रॉक्टर एंड गैम्बल ने 7 , ग्रैविटॉन ने 6, मैकिन्से एंड कंपनी ने 5 और कोहेसिटी ने 5 छात्रों को ऑफर दिए हैं। 

Created On :   2 Dec 2022 4:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story