बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हिंदू!: सवालों के घेरे में बांग्लादेश की कानून व्यवस्था, बढ़ती हिंसा पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की हिंसा पर प्रतिक्रिया

सवालों के घेरे में बांग्लादेश की कानून व्यवस्था, बढ़ती हिंसा पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की हिंसा पर प्रतिक्रिया
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बांग्लादेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें, उन्होंने पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा उठा कर जोरदार निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ रही है। एक के बाद एक हिंदुओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं जिसने भारत के लोगों में गुस्सा बढ़ा दिया है। बेकसूर लोगों के घरों को भी आग के हवाले करने की घिनौनी हरकतें हो रही हैं। इससे एक बात तो साफ है कि पड़ोसी मुल्क में कानून व्यवस्था ठप हो गई है। इन सब के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बुधवार (31 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार, कानून-व्यवस्था बनाने में असफल रही है। चलिए विस्तार से जानते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश पर कैसे निशाना साधा है?

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा क बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर अत्याचार हो रहे हैं, भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या और टारगेटेड किलिंग की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं। फरीदपुर, कोमिला, चट्टोग्राम और ढाका जैसे शहरों में हिंदुओं के घरों पर हमले हो रहे हैं। यूनुस सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति को कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

एक और हिंदू की हत्या

दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक फैक्ट्री के गार्ड 42 वर्षीय वजेंद्र बिस्वास की गोली मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी नोमान ने बातचीत के वक्त सरकारी शॉटगन से फायर कर दिया। हॉस्पिटल ले जाने तक बिस्वास की मौत हो गई थी। बांग्लादेश की पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के घरों में भी आग लगाई जा रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ भारत सहित विदेश में भी विरोध प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की जा रही है ताकि सरकार इन मामलों पर गौर करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान दे।

Created On :   31 Dec 2025 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story