बांग्लादेश की जूस फैक्ट्री में लगी भीषण आग , 51 लोगों की मौत
- बांग्लादेश जूस फैक्ट्री में आग लगने की घटना में 51 की मौत
ढाका,(आईएएनएस)। बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में गुरुवार को राजधानी ढाका से करीब 20 किलोमीटर दूर एक जूस फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 51 श्रमिकों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।जिले के मुख्य प्रशासक मुस्तैन बिल्लाह ने बताया कि गुरुवार को फैक्ट्री में आग लगने की घटना में शुक्रवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।
उन्होंने कहा, शुक्रवार दोपहर को अन्य 49 अन्य शव बरामद किए गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा, आग में 20 और लोग घायल हो गए और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि 21 घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद 18 अग्निशमन इकाइयों ने स्थानीय कारखाने की छह मंजिला इमारत में आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की।
नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद अब्दुल अल अरेफिन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आग गुरुवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे वेल्डिंग दुर्घटना से लगी।
Created On :   10 July 2021 9:00 AM IST