मोदी सरकार का युवाओं को झटका, 5 साल से खाली पड़े पद हो सकते हैं समाप्त

Modi govt is planning to end all vacant posts of last five years
मोदी सरकार का युवाओं को झटका, 5 साल से खाली पड़े पद हो सकते हैं समाप्त
मोदी सरकार का युवाओं को झटका, 5 साल से खाली पड़े पद हो सकते हैं समाप्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के युवा वैसे ही सरकारी नौकरी के लिए कितनी भाग-दौड़ करते हैं। ऐसे में खबर आए कि केंद्र सरकार पिछले पांच साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है तो बेराजगारों पर क्या बीतेगी। रोजगार का सपना देख रहे युवाओं को मोदी सरकार झटका देने की तैयारी में है। विभिन्न मंत्रालयों में सालों से खाली पदों के भरने का इंतजार कर रहे देश के युवाओं को सरकार के इस कदम से झटका लग सकता है।

 


 

विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश

 

दरअसल सरकार सभी मंत्रालयों और विभागों में पांच साल से रिक्त पड़े पदों को खत्म करने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में सभी मंत्रालयों और विभागों को विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बता दें कि एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी मंत्रालयों और विभागों से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट दी जाए। जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी 2018 को भेजे कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, "सभी मंत्रालयों विभागों के वित्तीय सलाहकारों तथा संयुक्त सचिवों से अनुरोध है कि वे मंत्रालयों या संबंधित विभागों उन पदों को चिह्नित करें जो पांच साल से अधिक समय से खाली हैं।

 


 

4 लाख से ज्यादा पद खाली

 

हालांकि कुछ विभागों और मंत्रालयों ने इस पर जवाब दिया है, लेकिन कुछ ने व्यापक रिपोर्ट देने की बजाए महज जरूरी सूचना उपलब्ध करा दी है। गृह मंत्रालय ने अपने सभी अतिरिक्त सचिवों, संयुक्त सचिवों, पैरामिलिटरी फोर्सों के चीफ और अन्य विभागों को व्यापक रिपोर्ट देने को कहा है। वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल 36.33 लाख स्वीकृत पदों में से 32.21 लाख पद बहाल हैं। करीब 11.36 प्रतिशत यानी 4 लाख 12 हजार 752 पद खाली पड़े हैं। मंत्रालय के व्यय विभाग ने हाल ही में खाली पदों का आंकड़ा रिपोर्ट में जारी किया था।

 


 

क्या कहते हैं आंकड़े

 

इस आंकड़े के अनुसार, समूह-ए में 13.04 फीसदी 15284 पद खाली हैं। समूह-बी में राजपत्रित वर्ग में 19.33 फीसदी यानी 26310 पद खाली पड़े हैं और गैर-राजपत्रित वर्ग में 29.52 प्रतिशत 49 हजार 740 पद रिक्त हैं। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक पद समूह-सी में खाली हैं। इस समूह में बड़े पैमाने पर 10 फीसदी यानी 3.21 लाख पद खाली पड़े हैं। 2019 में फिर से चुनाव है, ऐसे में मोदी सरकार का पूरा ध्यान बेरोजगारी को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाने खत्म की है। हालांकि इस कदम से कई फालतू पद हट जाएंगे ,लेकिन जब पद भरे जाएं तो जनता को फायदा पहुंचेगा।

 
 


 

Created On :   31 Jan 2018 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story