जन्मदिन पर चिराग ने कहा- पापा के सपना को पूरा करेंगे

On her birthday, Chirag said - will fulfill Papas dream
जन्मदिन पर चिराग ने कहा- पापा के सपना को पूरा करेंगे
जन्मदिन पर चिराग ने कहा- पापा के सपना को पूरा करेंगे
हाईलाइट
  • जन्मदिन पर चिराग ने कहा- पापा के सपना को पूरा करेंगे

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पासवान चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटन देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने बिहार को लेकर जो सपना देखा था, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में राजग से अलग हटकर चुनाव मैदान में उतरी लोजपा की सफलता के लिए पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में चिराग पटन देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। पूजा के बाद चिराग भावुक हो गए और कहा, यह पहला मौका है जब वे अपने पापा के बिना जन्मदिन मना रहे हैं।

चिराग ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, आज पापा की याद सबसे ज्यादा आ रही है। मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने बिहार को लेकर जो सपना बुना था, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने एकबार फिर दावा करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार में राजग के साथ लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में है। पार्टी के अध्यक्ष चिराग लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

एमएनपी/वीएवी

Created On :   31 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story