- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pankaja munde removes bjp identity from twitter and write facebook post supporters meeting 12 december
दैनिक भास्कर हिंदी: पंकजा मुंडे ने दिए बगावत के संकेत, बीजेपी अध्यक्ष पाटिल बोले - शिवसेना में जाने की खबर अफवाह

हाईलाइट
- पंकजा मुंडे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया भाजपा
- फेसबुक पर पोस्ट लिख दिए पार्टी से बगावत के संकेत
- 12 दिसंबर को बुलाई समर्थकों की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री कुर्सी खोने के बाद अपने पार्टी के नेताओं का विश्वास भी खोते जा रहे हैं। भाजपा की दिग्गज नेता पंकजा मुंडे ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 'भाजपा' शब्द हटा दिया है। वहीं इससे पहले पंकजा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बीजेपी की मुश्किले बढ़ा दी है। पंकजा के शिवसेना में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इन खबरों को असत्य और अफवाह बताया है।
पंकजा मुंडे ने अपने पिता गोपीनाथ मुंडे के जन्मदिन 12 दिसंबर को समर्थकों की एक बैठक बुलाई है। मराठी में लिखे पोस्ट में पंकाजा ने कहा है कि चुनाव में हार के बाद समर्थकों के कई फोन-मैसेज आए, लेकिन राजनीतिक स्थिति ऐसी थी कि मिलना नहीं हो सका। उन्होंने लिखा है, 'राज्य के बदले राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह सोचने की आवश्यकता है कि आगे क्या करना चाहिए। मुझे खुद से बात करने के लिए आठ से दस दिन की आवश्यकता है। आगे क्या करना है? हम अपने लोगों को क्या दे सकते हैं? हमारी शक्ति क्या है? जनता की हमसे अपेक्षा क्या है? इन सभी बातों पर विचार करूंगी और 12 दिसंबर को आपके सामने आऊंगी।'
बता दें पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे परली से चुनाव हार गई। पंकजा अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हारी है। धनंजय से अपनी बहन पंकजा को लगभग 25 हजार वोटों से हराया था। वहीं पंकजा मुंडे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से नाराज भी हैं। पंकजा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बताया है कि वह चुनाव हारी नहीं, उन्हें हरवाया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष बोले, पंकजा के शिवसेना में जाने की खबर अफवाह
Shiv Sena MLA Abdul Sattar on reports of BJP's Pankaja Munde joining Shiv Sena: On December 12, Pankaja Munde will decide on where she'll go next. If she joins Shiv Sena, we'll happily welcome her. Late Gopinath ji & Balasaheb ji shared a cordial relationship in past #Maharashtra pic.twitter.com/ogDe1upyHB
— ANI (@ANI) December 2, 2019
शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार बोले, शिवसेना में आने पर पंकजा का स्वागत
विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि 12 दिसंबर को पंकजा मुंडे अपने अगले कदम को लेकर फैसला लेने वाली हैं। अगर वो शिवसेना में आती हैं, तो हम उनका खुशी खुशी स्वागत करेंगे।
Shiv Sena MLA Abdul Sattar on reports of BJP's Pankaja Munde joining Shiv Sena: On December 12, Pankaja Munde will decide on where she'll go next. If she joins Shiv Sena, we'll happily welcome her. Late Gopinath ji & Balasaheb ji shared a cordial relationship in past #Maharashtra pic.twitter.com/ogDe1upyHB
— ANI (@ANI) December 2, 2019
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।