विशेष दर्जे की मांग पर तेजस्वी बोले- जब मियां-बीवी और काज़ी राजी..फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी

विशेष दर्जे की मांग पर तेजस्वी बोले- जब मियां-बीवी और काज़ी राजी..फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी
विशेष दर्जे की मांग पर तेजस्वी बोले- जब मियां-बीवी और काज़ी राजी..फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी
विशेष दर्जे की मांग पर तेजस्वी बोले- जब मियां-बीवी और काज़ी राजी..फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने बिहार में एनडीए के घटक दलों पर चुटकी ली है। तेजस्वी ने लिखा है कि अब जब केन्द्र में NDA सरकार है और बिहार के बड़े नेता नीतीश कुमार और रामविलास पासवान की पार्टियां NDA में शामिल हैं तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है। तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है, "बिहार में बीजेपी-नीतीश की सरकार। दिल्ली में बीजेपी-नीतीश की सरकार। साहब, फिर विशेष राज्य का दर्जा किससे माँग रहे हो?हमसे या जनता से?" उन्होंने लिखा है, "जब मियाँ,बीवी और काज़ी राजी  फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी...जनता इतनी भी भोली नहीं है?..रामबिलास जी,नीतीश जी,सुशील मोदी जी जवाब तो देना पड़ेगा?"

 


गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान नीतीश कुमार केन्द्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे थे, लेकिन महागठबंधन टूटने के बाद से उनकी यह मांग ठंडे बस्ते में चली गई है। विपक्षी दल राजद इस बात पर नीतीश सरकार पर निशाना साधता रहा है। हाल ही में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने पर भी राजद ने नीतीश सरकार पर दबाव बनाया था। राजद का कहना था कि जब टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर NDA का साथ छोड़ सकती है तो फिर नीतीश कुमार ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं।

Created On :   9 May 2018 8:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story