कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार, गोला-बारूद जब्त
By - Bhaskar Hindi |26 July 2020 6:00 PM IST
कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार, गोला-बारूद जब्त
हाईलाइट
- कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
- हथियार
- गोला-बारूद जब्त
श्रीनगर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले में रविवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सोपियां के दाचू का बाग इलाके में ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
इस दौरान दो अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, तीन ग्रेनेड, एके-47 साइफल की एक मैगजीन सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा, सोपियां पुलिस और सुरक्षा बलों ने दाचू का बाग इलाके में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। दो यूबीजीएल ग्रेनेड लांचर, तीन ग्रेनेड, एके-47 मैगजीन, 20 एके राउंड, आईकॉम रेडियो सेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए।
Created On :   26 July 2020 11:30 PM IST
Tags
Next Story