- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Three years old boy trapped in abandoned borewell in tamil nadu and found dead
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु : बोरवेल में फंसे ढाई साल के बच्चे की मौत, शव निकाला गया

हाईलाइट
- नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिरे ढाई साल के सुजीत विल्सन की मौत
- 80 घंटों तक चले बचाव प्रयासों के बाद उसकी मौत हो गई और मंगलवार तड़के उसका शव निकाला गया
- बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे बोरवेल में गिर गया था
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिरे ढाई साल के सुजीत विल्सन को बचाने के लिए लगभग 80 घंटों तक चले बचाव प्रयासों के बाद उसकी मौत हो गई और मंगलवार तड़के उसका शव निकाला गया। बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फीट पर जाकर फंस गया था और उसके तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू कर दिए गए थे। उसी रात वह और नीचे गिरकर लगभग 90 फुट पर फंस गया था।
आपदा प्रबंधन और शमन विभाग के राजस्व प्रशासन के मुख्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने मंगलवार तड़के संवाददाताओं से कहा कि बोरवेल से बदबू निकलने लगी मेडिकल टीमों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। बच्चे का शव सड़ना शुरू हो चुका था, जिसे निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, बोरवेल और बच्चे को बचाने के लिए पास में खोदे गए गड्ढे को जल्द बंद किया जाएगा। बच्चे को निकालने में अन्य तरकीबें विफल होने के बाद बचाव अभियान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने ले ली थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : मिथुन की हैट्रिक, तमिलनाडु 252 पर ऑल आउट
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु: दिवाली में सिर्फ सुबह 6-7 और शाम 7-8 बजे तक फोड़ सकेंगे पटाखे
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : तमिलनाडु सेमीफाइनल में पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु और चीन के बीच अधिक सहयोग की प्रतीक्षा : तमिलनाडु के संस्कृति मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : अपराजित के हरफनमौला खेल के दम पर जीता तमिलनाडु