- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Three years old boy trapped in abandoned borewell in tamil nadu and found dead
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु : बोरवेल में फंसे ढाई साल के बच्चे की मौत, शव निकाला गया

हाईलाइट
- नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिरे ढाई साल के सुजीत विल्सन की मौत
- 80 घंटों तक चले बचाव प्रयासों के बाद उसकी मौत हो गई और मंगलवार तड़के उसका शव निकाला गया
- बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे बोरवेल में गिर गया था
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले के नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिरे ढाई साल के सुजीत विल्सन को बचाने के लिए लगभग 80 घंटों तक चले बचाव प्रयासों के बाद उसकी मौत हो गई और मंगलवार तड़के उसका शव निकाला गया। बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फीट पर जाकर फंस गया था और उसके तुरंत बाद ही बचाव अभियान शुरू कर दिए गए थे। उसी रात वह और नीचे गिरकर लगभग 90 फुट पर फंस गया था।
आपदा प्रबंधन और शमन विभाग के राजस्व प्रशासन के मुख्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने मंगलवार तड़के संवाददाताओं से कहा कि बोरवेल से बदबू निकलने लगी मेडिकल टीमों ने भी मौत की पुष्टि कर दी। बच्चे का शव सड़ना शुरू हो चुका था, जिसे निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, बोरवेल और बच्चे को बचाने के लिए पास में खोदे गए गड्ढे को जल्द बंद किया जाएगा। बच्चे को निकालने में अन्य तरकीबें विफल होने के बाद बचाव अभियान की जिम्मेदारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने ले ली थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : मिथुन की हैट्रिक, तमिलनाडु 252 पर ऑल आउट
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु: दिवाली में सिर्फ सुबह 6-7 और शाम 7-8 बजे तक फोड़ सकेंगे पटाखे
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : तमिलनाडु सेमीफाइनल में पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु और चीन के बीच अधिक सहयोग की प्रतीक्षा : तमिलनाडु के संस्कृति मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : अपराजित के हरफनमौला खेल के दम पर जीता तमिलनाडु