उप्र : डांसर को गोली मारने के आरोपी 2 युवक गिरफ्तार

UP: 2 youth arrested for shooting dancer arrested
उप्र : डांसर को गोली मारने के आरोपी 2 युवक गिरफ्तार
उप्र : डांसर को गोली मारने के आरोपी 2 युवक गिरफ्तार

चित्रकूट, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पिछले शनिवार की रात एक शादी समारोह में कथित रूप से एक डांसर को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, शनिवार (30 नवंबर) रात टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर सिंह पटेल की बेटी सपना की शादी समारोह में हो रहे ऑर्केस्ट्रा नृत्य के दौरान कुछ युवकों ने फायर कर दिया था, जिससे एक गोली बार बाला हिना (22) के जबड़े को चीरते हुए निकल गई थी। फायर करने वाले दोनों युवकों की पहचान सुधीर (चित्रकूट) और फूलचन्द्र (कौशांबी) के रूप में हुई थी, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया, घायल बार बाला अब खतरे से बाहर है। लखनऊ के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसको लगी गोली निकाल दी है। फिलहाल अभी उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बार बाला को गोली लगते देखा जा रहा है।

Created On :   6 Dec 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story