विहिप ने उठाई मांग, मंदिरों के खुलने से मानसिक तनाव कम होगा

VHP raised demand, opening of temples will reduce mental stress
विहिप ने उठाई मांग, मंदिरों के खुलने से मानसिक तनाव कम होगा
विहिप ने उठाई मांग, मंदिरों के खुलने से मानसिक तनाव कम होगा
हाईलाइट
  • विहिप ने उठाई मांग
  • मंदिरों के खुलने से मानसिक तनाव कम होगा

नई दिल्ली, 31 अगस्त(आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद ने कोरोना के कारण बंद चल रहे सभी मंदिरों, गुरुद्वारों, आश्रमों को खोलने की मांग उठाई है। विहिप ने मंदिरों को खोलने के पीछे खास तर्क दिया है। कहा है कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक घरों में बंद रहे लोग मंदिरों में जाकर मानसिक तनाव दूर कर सकेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से घरों में बंद लोग मानसिक तनाव का शिकार बन कर डिप्रेशन की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना से जुड़ीं सभी सावधानियों का पालन करते हुए, देशवासी मंदिरों और उपासना केंद्रों में जाकर उस मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सकेंगे।

विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हिंदू समाज अनुशासन और कानून के पालन में सदैव ही अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है। माता वैष्णो देवी की यात्रा भी महामारी के सभी आवश्यक मापदंडों का पालन करते हुए चल ही रही है। इसीलिए अब उचित समय आ गया हैं कि सरकार सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति अविलंब प्रदान करे।

आईएएनएस

एनएनएम/जेएनएस

Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story