भारत बायोटेक की विकसित कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी इस महीने आने की संभावना

स्वेदशी वैक्सीन को मिलेगी WHO की मंजूरी भारत बायोटेक की विकसित कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी इस महीने आने की संभावना
हाईलाइट
  • कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन को जल्द मिल सकती है मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की विकसित स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी इस महीने आने की संभावना है। डब्ल्यूएचओ ने अब तक फाइजर-बायोएनटेक, यूएस फार्मा मेजर जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, चीन की सिनोफार्म और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की विकसित कोविड टीकों के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है।

कोवैक्सिन उन छह टीकों में से एक है जिन्हें भारत के दवा नियामक से इमरजेंसी यूज अथॉराइजेशन मिला है। इसका उपयोग राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में कोविशील्ड और स्पुतनिक वी के साथ किया जा रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "कोवैक्सिन के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी इसी महीने मिलने की संभावना है।" केंद्र ने जुलाई में राज्यसभा को बताया था कि डब्ल्यूएचओ के इमरेंसी यूज लिस्टिंग (ईयूएल) के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज भारत बायोटेक ने जमा कर दिए गए हैं। ग्लोबल हेल्थ बॉडी ने रिव्यू प्रोसेस भी शुरू कर दी है।

Created On :   14 Sep 2021 12:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story