संसद हमले की बरसी 13 दिसंबर: पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी, दिल्ली समेत देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में दो दिन तकसुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी फिर वीडियो जारी कर धमकी दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने धमकियों को गंभीरता से लिया हुआ है। दिल्ली पुलिस की एक सीनियर अफसर ने बताया कि हर साल पन्नू वीडियो जारी कर संसद हमले की बरसी 13 दिसंबर को हमला करने की धमकी देता है। इस बार भी उसने वीडियो जारी कर धमकी दी है।
यह भी पढ़े -दिल्ली में पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरा डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सम्मेलन, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एसएफजे के आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के किसी भी इलाके में कहीं भी देशविरोधी नारे लिख सकते हैं। देश विरोधी स्लोगन और पोस्टर लगा सकते हैं। पन्नू ने कुछ टाइम पहले एक विवादित नक्शा जारी किया था, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली का नाम शामिल था।
दिल्ली समेत पूरे देश में 13 और 14 दिसंबर को आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिलने के बाद राष्ट्र का खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी है, जबकि 14 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में यहूदियों का 8 दिवसीय शीतकालीन उत्सव हनुक्का मनाया जाता है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां पहले से लाला किला के पास पिछले माह 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट के बाद से ही अलर्ट मोड पर हैं।
Created On :   12 Dec 2025 9:38 AM IST












