Andhra Pradesh Accident: बस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने जताया शोक, पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश बस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। इसी के साथ, हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को PMNRF से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 5050 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़े -संसद में ई-सिगरेट पीने पर हुआ बवाल, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी नेता पर लगाया आरोप, बोले- 'सख्त से सख्त कार्रवाई...'
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुए एक दुखद बस हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं दुखी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले में हुए बस एक्सीडेंट में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मैं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF की तरफ से एक्सीडेंट में मरने वालों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और सीधा जा कर घाटी में गिरी। यह हादसा चित्तूर-मरडुमल्ली घाट रोड पर देर रात हुआ। दर्घटना में 9 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राचलम से अन्नावरम जा रही बस में कुल 37 लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े -नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नि को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, 500 करोड़ वाले बयान पर पार्टी आलाकमान ने लिया एक्शन
Created On :   12 Dec 2025 10:53 AM IST












