Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का प्रकोप, AQI 400 पार, जानें लेटेस्ट अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्थिति बिगड़ने लगी है। वायु प्रदूषण ने दोबारा अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जहां कई इलाकों में एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया था, आज (शुक्रवार) आंकड़ा 400 तक पहुंच गया है। यह बेहद खराब कैटेगरी में रखा गया है।
यह भी पढ़े -भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन में असलम खान की ताजपोशी, दयाशंकर तिवारी ने कहा - 70 वर्षों से मुसलमानों को बांटने का काम करती रही कांग्रेस
आईटीओ इलाके में कितना एक्यूआई?
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, ITO इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 354 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
इंडिया गेट के पास कितना प्रदूषण?
आज सुबह इंडिया गेट के आस-पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 है, जिसे 'खराब' कैटेगरी में रखा गया है। यह जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से साझा की गई है।
यह भी पढ़े -'देश के सभी संस्थानों पर कब्जा चाहता है RSS, इलेक्शन कमीशन भी...', लोकसभा में चुनाव सुधार को लेकर राहुल गांधी का बड़ा आरोप
AIIMS के पास क्या स्थिति?
आज सुबह AIIMS के आस-पास वाले इलाके में भी वायु प्रदूषण बढ़ा है। यहां CPCB के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास एक्यूआई 338 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
गाजीपुर इलाके में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
गाजीपुर इलाके के आस-पास एयर क्वालिटी इंडेक्स) 386 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। यह सूचना सीपीसीबी की ओर से शेयर की गई है।
आनंद विहार में वायु प्रदूषण का कहर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, आज सुबह आनंद विहार इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 380 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
नोएडा में वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है।
सेक्टर-125 (AQI 371)
सेक्टर-62 (AQI 314)
सेक्टर-1 (AQI 355)
सेक्टर-116 (AQI 400)
Created On :   12 Dec 2025 9:32 AM IST












