राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा पिछले 10 सालों में हथकरघा को देशभर में नई पहचान और ताकत मिली

- 2015 में हुई थी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की शुरुआत
- गोवा विधान सभा में हथकरघा दिवस की प्रदर्शनी लगी
- स्थानीय बुनकरों को सपोर्ट, ग्रामीण समुदायों को सशक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कहा पिछले 10 सालों में हथकरघा को देशभर में नई पहचान और ताकत मिली है। मैं आप सभी को हथकरघा क्षेत्र से जुड़े लोगों को 'राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' की बधाई देता हूं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कहा, "हथकरघा दिवस के इस अवसर पर मैं गोवा राज्य आजीविका मिशन और ग्रामीण आजीविका विकास विभाग को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज के दिन के अवसर पर गोवा विधान सभा में हथकरघा दिवस की प्रदर्शनी लगी है। हम इस हैंडलूम में अपनी नारी शक्ति की ताकत देख सकते हैं
7 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस है। आज का दिन भारत की समृद्ध और जीवंत हथकरघा विरासत का जश्न मनाने का समय है। हथकरघा दिवस स्थायित्व, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत प्रमाण है। हथकरघा केवल कपड़ा नहीं है। हथकरघा कुशल कारीगरों द्वारा बुनी गई कहानियाँ हैं, जो हर धागे के माध्यम से सदियों पुरानी परंपराओं को संजोए हुए हैं। हथकरघा कपड़ा खरीदकर उसका चयन करके, हम स्थानीय बुनकरों को सपोर्ट करते हैं, साथ ही ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाते हैं, और एक ऐसी विरासत की रक्षा करने में सहयोग करते हैं जो विशिष्ट रूप से हमारी अपनी है। आज के दिन , हथकरघा दिवस पर हम इस पुरानी शिल्प का सम्मान करने के लिए एकजुट हों और एक सचेत निर्णय लें जो हमारी जड़ों को एक-एक धागे से मजबूत करे।
आपको बता दें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को इस दिवस के रूप में घोषित किया। यह दिन 1905 के स्वदेशी आंदोलन की याद दिलाता है, जब भारतीयों ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करके हथकरघा उद्योग को बढ़ावा दिया था।
हथकरघा' एक ऐसा करघा है जिसका उपयोग बिना किसी बिजली के उपयोग के कपड़ा बुनने के लिए किया जाता है। हाथ से बुनाई आमतौर पर बुनकरों के घरों में लगे पिट लूम या फ्रेम लूम पर की जाती है। बुनाई मुख्य रूप से सूत के दो सेटों - ताना (लंबाई) और बाना (चौड़ाई) को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया है।
Created On :   7 Aug 2025 1:25 PM IST