Rahul Gandhi Poonch Visit: जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, पुंछ में PAK हमलों के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, कहा- सब जल्द ही होगा ठीक

- पुंछ पहुंचे राहुल गांधी
- स्कूल का किया दौरा
- बच्चों से कहा- आप अच्छे से पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार (24 मई) को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। उन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यह वही लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तानी सेना की अंधाधुन गोलीबारी में अपनों को खोया था। इसी के साथ उन्होंने एक स्कूल का भी दौरा किया। बच्चों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।
कांग्रेस नेता ने किया स्कूल का दौरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब, आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ ठीक हो जाएगा। इस समस्या का जवाब देने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।
पाकिस्तान की नापाक हरकत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने का प्रण लिया। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया जिसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की जवाबी कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क बौखला उठा और पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे पुंछ में अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में 4 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी आज इन्हीं लोगों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे.
Created On :   24 May 2025 12:23 PM IST