हाईड्रोजन बम: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा- वह एक पटाखा भी नहीं फोड़ सकते हैं, बम क्या फोड़ेंगे?

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा- वह एक पटाखा भी नहीं फोड़ सकते हैं, बम क्या फोड़ेंगे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा वह एक पटाखा भी नहीं फोड़ सकते हैं, बम क्या फोड़ेंगे? केंद्रीय मंत्री ने बिहार चुनाव के पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के एसआईआर को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही इस पर अपनी सफाई दे चुका है। चुनाव आयोग ने कहा अगर कोई सबूत है तो हमारे पास लाइए हम इसकी जांच करने को तैयार हैं।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर क्या कहा?

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा। बिहार में वोट चोरी के आरोपों पर राजनाथ सिंह ने कहा, "वह इस मामले को लेकर एक भी ठोस मामला पेश नहीं कर पाए हैं। चुनाव आयोग ने बार-बार कहा है कि अगर आपके पास किसी तरह की कोई शिकायत है, तो उसे लेकर आएं या फिर कोर्ट जाएं। लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं करते। वह हाईड्रोजन बम या परमाणु बम गिराने की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में वे एक छोटा सा पटाखा भी नहीं जला पाए हैं।"

हाईड्रोजन बम को लेकर रक्षी मंत्री ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भी वोट चोरी के आरोप लगाए थे। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "उन्होंने इसके लिए पद यात्र की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। लेकिन अब वे चुनाव की बात कर रहे हैं जो हो चुका है। आप लोगों को ठगकर लंबे समय तक राजनीति नहीं कर सकते।"

विपक्षी दलों पर क्या बोले- राजनाध

इसके बाद रक्षा मंत्री ने एसआईआर का विरोध करने वाले बाकी विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। राजनाथ सिंह ने कहा यह लोग वास्तव में मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं जो लोग बाहर से आए हैं, जिन घुसपैठियों के नाम बिहार की मतदाता सूची में थी। उन्हें अब हटाया जा रहा है। ऐसे कई लोग भी हैं जो रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से स्थायी रूप से चले गए हैं या जिनका निधन हो गया है। बस उनके नाम मतदाता सूची में नहीं होंगे। ऐसे में उन्हें इससे क्या ही दिक्कत है?"

Created On :   7 Nov 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story