IND-PAK तनाव: भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में क्या हुई चर्चा, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव, बॉर्डर पर किस तरह का रहेगा प्रतिबंध

- भारत-पाक DGMO के बीच बातचीत में क्या हुई चर्चा
- सोमवार को सेना की हुई प्रेस ब्रीफिंग
- 'एक भी गोली नहीं चलाने की बात की गई'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा की गई। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार (12 मई, 2025) को पहले दौर की बात हुई। पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि है। पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने हॉटलाइन पर एक-दूसरे से बात की।
दोनों डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों की ओर से एक भी गोली नहीं चलाने की बात की गई है। साथ ही, दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करने की भी बात की गई है। इसके अलावा दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी करने के बारे में भी बात की गई है।
शनिवार को तत्काल प्रभाव से भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी है। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच पहली बार आज सोमवार को बात हुई। सेना के मुताबिक, इस बातचीत में पाकिस्तान ने कहा है कि अब वह इस टकराव को आगे नहीं बढ़ाएगा। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन न करने की भी बात कही है। नियंत्रण रेखा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए वर्ष 2021 में नए सिरे से हुए संघर्ष विराम समझौते पर भी भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हस्ताक्षर किए थे।
सोमवार को सेना की प्रेस ब्रीफिंग
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की ओर से सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पहलगाम तक आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था, क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे कहा कि हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा। इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी। जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड पर हमला किया तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हम सोच रहे थे कि हम आतंकियों से लड़ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना बीच में कूद पड़ी। आतंकियों की लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपनी लड़ाई बना ली।
Created On :   13 May 2025 1:56 AM IST