BSNL ने अपने 187 रुपए वाले प्लान में किया बदवाल, अब मिलेंगे ये फायदे

BSNL revises Rs 187 recharge to rival Jio, offers unlimited free calling with 1GB data for 28 days
BSNL ने अपने 187 रुपए वाले प्लान में किया बदवाल, अब मिलेंगे ये फायदे
BSNL ने अपने 187 रुपए वाले प्लान में किया बदवाल, अब मिलेंगे ये फायदे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमेटेड (बीएसएनएल) भी अपने किफायती 187 रुपए वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। बीएसएनएल ने पिछले महीने 187 रुपए वाला एक नया प्लान पेश किया था। कंपनी ने इस प्लान में होम सर्किल में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वहीं, 187 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बीएसएनएल के इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान और आइडिया के 197 रुपए वाले प्लान से है।

BSNL-Logo

बीएसएनएल ने अब इस प्लान में कुछ बदलाव किया है। प्लान में बदलाव करते हुए अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग कॉल को भी एड किया गया है। जिसका मतलब यह है कि अब आपको दूसरे सर्किल में कॉल करने के लिए पेमेंट नहीं करना होगा। अब यूजर्स किसी भी बीएसएनएल के ऑपरेशन वाले सर्किल में कॉल कर सकते हैं।

बदलाव के बाद बीएसएनएल के 187 रुपए वाले प्लान में फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1जीबी डाटा और फ्री कॉल ट्यून दिया जा रहा है। 187 रुपए वाले प्लान की वैधता अभी भी 28 दिनों के लिए ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु में इस प्लान की कीमत 186 रुपए है।

ये भी पढ़ें : कम कीमत में डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Ziox Duopix F1 स्मार्टफोन

वहीं, कुछ समय पहले बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेज कस्टमर्स के लिए “Loot Lo” ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत यूजजर्स को 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और 500 प्रतिशत एडिशनल डाटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल Loot Lo ऑफर में 225 रुपए, 325 रुपए, 525 रुपए, 725 रुपए, 799 रुपए, 1,125 रुपए और 1,525 रुपए वाले सात पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान को लेने पर कस्टमर्स को क्रमशः 500एमबी, 500एमबी, 3जीबी, 7जीबी, 15जीबी, 30जीबी, 60जीबी और 90जीबी एडिशनल डाटा फ्री में दिया जाएगा।

Created On :   29 Nov 2017 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story