Facebook ने फिर चोरी किया Snapchat का फीचर, नाम बदलकर करेगा पेश

Facebook Messenger is stealing Snapchat’s streaks feature
Facebook ने फिर चोरी किया Snapchat का फीचर, नाम बदलकर करेगा पेश
Facebook ने फिर चोरी किया Snapchat का फीचर, नाम बदलकर करेगा पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए पिछले कुछ समय में कई फीचर्स पेश किए हैं। अब एक बार फिर फेसबुक एक नए फीचर के साथ तैयार है। फेस फिल्टर्स के बाद फेसबुक ने एक बार फिर स्नैपचैट के पॉपुलर फीचर स्ट्रीक को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर में यूजर्स दो दिन लगातार अपने किसी फेसबुक फ्रेंड से बात करेंगे तो उनके पास "keep you streaking"नोटिफिकेशन आएगा। इस फीचर्स में यूजर्स को इमोजी ऑप्शन का स्टेटस भी नजर आएगा। स्नैपचैट की तरह इस फीचर में के जरिए भी यूजर्स को इंगेज रखने की कोशिश की जाएगी।

Image result for facebook snapchat

स्ट्रीक फीचर फेसबुक से पहले स्नैपचैट पर शामिल हो चुका है और काफी पॉपुलर फीचर है। इस फीचर की वजह से फेसबुक यूजर्स के बीच स्ट्रीक काउंट को लेकर इंगेजमेंट बनाए रखना चाहता है। कुछ यूजर्स को अपने फेसबुक अकाउंट पर ये फीचर नजर आया है, जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि इस फेसबुक जल्द ही इस फीचर को रोल आउट कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Twitter ला रहा है नया फीचर, अब सेव कर सकेंगे फेवरेट ट्वीट

फिलहाल फेसबुक इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। बता दें कि फेसबुक पिछले कुछ समय से लगातार फीचर्स अपडेट कर रहा है। इस अपडेट में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ फीचर्स शामिल किए हैं और कुछ फीचर्स हटाने की तैयारी भी चल रही है।

ये भी पढ़ें : यूजर्स के लिए क्रोम को अपडेट कर रहा है गूगल, इस्तेमाल करना होगा आसान

फेसबुक ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह ऐप रिक्वेस्ट फीचर खत्म करने जा रहा है। बता दें कि इसी फीचर के जरिए आपके फेसबुक फ्रेंड आपको कैंडीक्रश जैसे गेम्स की रिक्वेस्ट भेज पाते हैं। फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में ऐप इनवाइट फीचर को हटाने की घोषणा की है। 

Created On :   26 Nov 2017 11:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story