गोवा के मुख्यमंत्री ने मोदी शाह को ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई दी

By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2019 10:31 AM IST
गोवा के मुख्यमंत्री ने मोदी शाह को ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई दी
हाईलाइट
- सावंत ने ट्वीट किया
- एकता
- अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता की तरफ मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय
- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संविधान की धारा 370 और 35ए को खत्म किए जाने के उनके साहसिक कदम को लेकर बधाई दी
सावंत ने ट्वीट किया, एकता, अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता की तरफ मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय। धारा 370 और 35ए को खत्म किए जाने के साहसिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई।
पत्रकारों से बात करते हुए भी सावंत ने निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया। इसे लेकर गोवा में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 4:01 PM IST
Next Story