HDFC ने PMAY के तहत 2,300 करोड़ रुपए सब्सिडी रूप में वितरित किए

HDFC distributed 2,300 crores Rupees subsidy in the form of PMAY
HDFC ने PMAY के तहत 2,300 करोड़ रुपए सब्सिडी रूप में वितरित किए
HDFC ने PMAY के तहत 2,300 करोड़ रुपए सब्सिडी रूप में वितरित किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचडीएफसी लिमिटेड ने सरकार की प्रमुख आवासीय योजना ''प्रधानमंत्री आवासीय योजना'' (PMAY) के तहत 2,300 करोड़ रुपए से अधिक सब्सिडी का वितरण किया है। यह जानकारी हाल ही में HDFC  ने दी है। बता दें कि HDFC मकान, दुकान और जमीन आदि के लिए कर्ज देने वाली कंपनी है। 

इतने लोगों को लाभ
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि सब्सिडी के वितरण से पहली बार मकान खरीदने वाले एक लाख से अधिक लोगों को लाभ हुआ है। यह सब्सिडी पीएमएवाई 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना (CLSS) के तहत दी गई है। 

इस बैंक की भागीदारी
HDFC ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 2,300 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। इससे 1,04,000 परिवारों को लाभ हुआ है। एचडीएफसी ने सरकार के सभी के लिए सस्ते मकान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ भागीदारी की है।

इन लोगों को मिली सब्सिडी
एचडीएफसी ने CLSS के तहत आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगों (EWS), कम आय वर्ग के समूह (LIG) तथा मध्यम आय वर्ग समूह (MIG) के लोगों को मकान खरीदने के लिए 22,136 करोड़ रुपए आवास ऋण को मंजूरी दी। 

Created On :   30 May 2019 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story