Honor 7X की तीसरी फ्लैश सेल आज, 1083 रुपये में ये फोन हो सकता है आपका

Honor 7X Third Flash Sale Scheduled For Dec 21 With No Cost EMI Options on Amazon India.
Honor 7X की तीसरी फ्लैश सेल आज, 1083 रुपये में ये फोन हो सकता है आपका
Honor 7X की तीसरी फ्लैश सेल आज, 1083 रुपये में ये फोन हो सकता है आपका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अभी हाल ही में पेश किये अपने Honor 7X स्मार्टफोन की तीसरी फ़्लैश सेल की घोषणा कर दी है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस साल में आपको इस स्मार्टफोन पर No Cost EMI ऑप्शन भी मिलने वाला है।  इसके अलावा आपको बता दें कि दो धमाकेदार सेल के बाद 21 दिसम्बर यानी आज इस स्मार्टफोन की तीसरी सेल का आयोजन अमेज़न इंडिया के माध्यम से किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन के सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाने वाली है।

Related image

 

अगर हम हॉनर 7X स्मार्टफोन के स्टोरेज और रैम के अलावा इनकी कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन का 32GB वैरिएंट आपको Rs. 12,999 की कीमत में मिलेगा साथ ही अगर इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट की चर्चा करें तो आप इसे Rs. 15,999 की कीमत में ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था और तब इसकी दो फ़्लैश हो चुकी है और आज इस स्मार्टफोन की तीसरी सेल आयोजित होने वाली है।

इन दोनों सेल के लिए स्मार्टफोन को लाखों रजिस्ट्रेशन भी मिले थे, आज होने वाली इस सेल के लिए भी आपको स्मार्टफोन के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करना जरुरी था, और जिन लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था उन्हें आज की इस सेल में स्टॉक के रहते यह स्मार्टफोन मिलने की पूरी उम्मीद है।

स्मार्टफोन के साथ आपको कुछ ऑफर्स भी मिल रहे हैं जैसे आपको एयरटेल के कनेक्शन पर 90GB फ्री डाटा इस स्मार्टफोन के साथ मिल रहा है साथ ही आपको किनडल की इ-बुक्स पर 80% यानी Rs. 300 का ऑफ मिल रहा है।

अगर देखा जाए तो इस स्मार्टफोन को साल के सबसे अच्छे स्मार्टफोंस में शामिल करना चाहिए, क्योंकि बाजार में आपको इस स्मार्टफोन के साथ काफी कुछ मिल रहा है। स्मार्टफोन में एक 5.9-इंच की डिस्प्ले के साथ आपको स्मार्टफोन में एक स्लीक बॉडी मिल रही है। साथ ही फोटोग्राफी और और भी प्रभावी बनाने के लिए इसमें एक 16-2-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल रहा है। जो PDAF और LED फ़्लैश के साथ फोन में मौजूद है। ड्यूल कैमरा ही इस स्मार्टफोन को और भी ख़ास बना देता है।

 

 

Created On :   21 Dec 2017 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story