- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 4Gb रैम और Dual Camera के साथ लॉन्च...
4Gb रैम और Dual Camera के साथ लॉन्च Honor 7X, जानें और क्या है खास?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने Honor ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor 7X है, जो Dual Camera और 4Gb रैम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है और स्टोरेज के हिसाब से इसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को यूनिबॉडी मेटल से बनाया गया है और इसमें पतला बेजल दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई और भी ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्टायलिश और अपडेट स्मार्टफोन बनाते हैं।
Honor 7X के फीचर्स :
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.93 इंच का full HD+ कर्व्ड डिस्प्ले है, जो पतले बेजल के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 1.7 GHz Octa-Core Processor है और इसमें 4Gb की रैम दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को 32Gb/64Gb/128Gb के इंटरनल स्टोरेज के साथ 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए भी 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं Honor 7X के कैमरे की बात की जाए तो इसके रियर में Dual Camera Setup दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 16 और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो इसके रियर में दिया गया है। ये फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी अगर आप dual sim का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ही आप माइक्रो एसडी कार्ड का यूज़ कर सकते हैं।
कितने का है Honor 7X?
Honor 7X के 32Gb वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (करीब 12,890 रुपए) है, जबकि 64Gb वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 16,850 रुपए) है। वहीं इसका 128Gb का वेरिएंट 1,999 युआन (करीब 19,820 रुपए) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उतारा है और चीन में इसकी सेलिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
Created On :   12 Oct 2017 10:13 AM IST