Oppo ने लॉन्च किया R11s का नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन

oppo r11s new year anniversary edition launch in china.
Oppo ने लॉन्च किया R11s का नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन
Oppo ने लॉन्च किया R11s का नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल नए साल के खास मौके पर ओप्पो ने OPPO R9S का एक नया न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था। इस साल कंपनी ने पिछले साल की ही तरह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन  OPPO R11S का भी एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। नया OPPO R11S न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन मौजूदा रेड वैरिएंट का ही फेसलिफ्ट वर्जन मालूम होता है। जो भी अंतर हैं वो केवल इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ही देखे जा सकते हैं। न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन में डुअल कैमरा डिपार्टमेंट के बॉर्डर में गोल्ड प्लेट कोटिंग दी गई है। साथ ही बैक में दिए गए ओप्पो के लोगो को भी सिल्वर से गोल्ड में तब्दील किया गया है. साथ ही इसके बैक बॉटम में एक गोल्डन डॉट भी दिया गया है।

Oppo R11s New Year Anniversary Edition launched

 

ये चीन में न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए खास तौर पर उतारा गया है। ओप्पो ने  Oppo R11s और Oppo R11s Plus स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन के एक इवेंट में लॉन्च किया था। फिलहाल इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Oppo R11s और Oppo R11s Plus दोनों ही स्मार्टफोन्स में कमोबेश एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। डिस्प्ले साइज, बैटरी और मेमोरी में फर्क है. R11s में 6.01 की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि Oppo R11s Plus में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स में 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।

R11s में 4GB रैम है जबकि R11s Plus में 6GB रैम दिया गया है। R11s में 3,250mAh की बैटरी दी गई है जबकि R11s Plus में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है और माइक्रो एसडी के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट बेस्ड Color OS 3.2 दिया गया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Created On :   17 Dec 2017 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story