नवाजुद्दीन के बेटे बने कृष्ण, किसी ने किया लाइक, तो किसी ने बताया इस्लाम के खिलाफ

डिजिटल डेस्क,मुंबई। जन्माष्टमी के त्यौहार पर देशभर में तैयारी जोरों पर हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड पीछे कैसे रह सकता है, कई सितारों के घर जन्माष्टमी बड़ी धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे यानी ने कृष्ण बन कर सबका दिल जीत लिया। इस खूबसूत मोमेंट का एक फोटो नवाज ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। फोटो में नवाज के बटे यानी कृष्ण के रूप में बेहद क्यूट और नटखट लग रहे हैं।
नवाज जन्माष्टमी समारोह में भगवान कृष्ण की भूमिका मिलने पर काफी खुश हैं और इसके लिए उन्होंने स्कूल को धन्यवाद दिया हैं। नवाज ने फोटो के साथ लिखा "मेरे बेटे को नटखट नंदलाला का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्रगुजार हूं।" इस ट्वीट को साढ़े 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं लगभग दो हजार लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं।
गौरतलल है कि पिछले साल नवाज को राम-लीला में किरदार निभाने से रोक दिया गया था। अपने घर बुढ़ाना में जब वो राम-लीला की तैयारी कर रहे थे तब शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई थी कि एक मुस्लिम राम-लीला का हिस्सा कैसे हो सकता था। आज अपने बेटे को भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में देखकर वो काफी खुश हैं।
हालांकि कुछ लोगों को नवाज के बेटे का ये रूप पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने नवाज को फतवा जारी होने के लिए आगाह किया।

Created On :   14 Aug 2017 10:55 AM IST