शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 292 अंक ऊपर, निफ्टी 11,400 के पार

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 292 अंक ऊपर, निफ्टी 11,400 के पार

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.62 अंकों की तेजी के साथ 38,506.09 पर और निफ्टी 87.15 अंकों की तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.02 अंकों की तेजी के साथ 38,316.49 पर खुला और 291.62 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 38,506.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,635.19 के ऊपरी स्तर और 38,238.27 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। वीईडीएल (3.79 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.83 फीसदी), ओएनजीसी (2.63 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (2.56 फीसदी) और मारुति (2.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (2.53 फीसदी), इंफोसिस (2.27 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.67 फीसदी), एचसीएल टेक (0.27 फीसदी) और टेकमहिंद्रा (0.07 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.14 अंकों की तेजी के साथ 13,940.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.98 अंकों की गिरावट के साथ 12,773.61 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.70 अंकों की तेजी के साथ 11,360.85 पर खुला और 87.15 अंकों या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,462.35 के ऊपरी और 11,342.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (2.36 फीसदी), धातु (1.56 फीसदी), बैंकिंग (1.31 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.24 फीसदी) और बिजली (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (2.15 फीसदी), टेक (0.80 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (0.66 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1080 शेयरों में तेजी और 1398 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   15 Oct 2019 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story