पुलिस के घर घुसे चोर, जेवर सहित सर्विस रिवाल्वर और कारतूस चुराए

Stolen service revolver and cartridges, thieves entered in policemans house
पुलिस के घर घुसे चोर, जेवर सहित सर्विस रिवाल्वर और कारतूस चुराए
पुलिस के घर घुसे चोर, जेवर सहित सर्विस रिवाल्वर और कारतूस चुराए

डिजिटल डेस्क, अकोला। पुराना शहर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक राजेश नानाजी जोशी के घर पर चोरों ने संध लगा दी। वो गीता नगर के आशीर्वाद अपार्टमेंट में रहते हैं। शनिवार रात उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण निजी अस्पताल गए थे। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद भर्ती कर लिया। लेकिन रविवार सुबह आठ बजे जब वह घर पहुंचे, तो नाजारा देख दंग रह गए, उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा था। आरोपियों ने घर में रखे जेवर के अलावा सर्विस रिवाल्वर और गोलियां भी पार कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करने के लिए विशेष मुहिम छेड़ दी। पीएसआई जोशी की शिकायत पर पुराना मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई। 

घर का समान किया उथल-पुथल 

पीएसआई राजेश जोशी का हाल ही में मूर्तिजापुर पुलिस थाने से पुराना शहर पुलिस थाने में तबादला हुआ था। उन्होंने गीता नगर में किराए का मकान लिया है, परिवार अभी पूरी तरह स्थायी नहीं हुआ था कि चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। मकान में चोरी करने वाले आरोपियों ने अलमारी में रखे मंगलसूत्र , कान के झुमके मूल्य 60 हजार समेत उनकी सर्विस पिस्टल,10 कारतूस भी चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Created On :   21 July 2019 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story