फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Alcatel 1, जानें खूबियां

The Alcatel 1  Launched With 5-Inch FullView Display, Android Go
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Alcatel 1, जानें खूबियां
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Alcatel 1, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Alcatel 1 बजट स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के अल्काटेल 1 बजट सीरीज का हिस्सा है जिसे टीसीएल ने साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस लाइनअप का पहला हैंडसेट Alcatel 1X था जिसे पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के तौर पर उतारा गया था। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) के अलावा चुनिंदा गूगल ऐप्स के साथ आता है जिन्हें बजट हार्डवेयर के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के हिसाब से फोन की कीमत कम है। Alcatel का लेटेस्ट स्मार्टफोन फुलव्यू डिस्प्ले, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 2000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

 

Image result for Alcatel 1

 

ये भी पढ़ें : 9 अगस्त को Samsung Galaxy Note 9 से उठेगा पर्दा

स्पेसिफिकेशन

अब बात कैमरा स्पेसिफिकेशन की। अल्काटेल 1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसे 8 मेगापिक्सल में इंटरपोलेट किया जा सकता है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। अन्य फीचर में सोशल स्क्वेयर, इंस्टेंट कॉलाज, वन-हैंडेड मोड और फोटो बूथ शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Alcatel 1 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

 

Image result for Alcatel 1

 

ये भी पढ़ें : OnePlus 6 का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिेएंट इंडिया में लॉन्च

एक सिम वाला Alcatel 1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 इंच का क्यूएचडी+ (480x960 पिक्सल) फुलव्यू 18:9 डिस्प्ले है। अल्काटेल 1 में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.28 गीगाहर्ट्ज है। जुगलबंदी के लिए 1 जीबी रैम दिए गए हैं। Alcatel 1 में जान फूंकने का काम करती है 2000 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 4जी नेटवर्क पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। बैटरी को चार्ज होने में करीब 3 घंटे 24 मिनट लगते हैं। अल्काटेल 1 का डाइमेंशन 137.6x65.7x9.8 मिलीमीटर और वज़न 134 ग्राम है।

ये भी पढ़ें :  Nokia के इन स्मार्टफोन में आ रहा फेस अनलॉक फीचर

कीमत

Alcatel 1 की कीमत करीब 6,200 रुपये है। इसे चुनिंदा मार्केट में जुलाई 2018 से उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। फोन को मेटालिक ब्लैक, मेटालिक ब्लू और मेटालिक गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Created On :   29 Jun 2018 6:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story