WhatsApp में आया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे Youtube वीडियो

whatsapp now lets users play youtube videos without leaving chats
WhatsApp में आया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे Youtube वीडियो
WhatsApp में आया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे Youtube वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp ने आईफोन के लिए अपने ऐप को अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ ही दो नए फीचर भी आ गए हैं, इनमें एक है किसी चैट के दौरान यूट्यूब वीडियो देखना और रिकॉर्डिंग को लॉक करना, जिससे यूजर को वॉयस रिकॉर्डिंग के दौरान बटन को होल्ड नहीं करना पड़ेगा। गौर करने वाली बात है कि, यूट्यूब फीचर पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी) मोड के साथ आया है। यानी यूजर अब एक वीडियो को देखने के दौरान किसी दूसरी चैट में जाकर नेविगेट कर पाएंगे। आईफोन के लिए व्हाट्सऐप वी2.17.81 वर्जन ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। और इस बार में विस्तृत जानकारी भी दी गई है।

Image result for whatsapp new features

इस अपडेट की जानकारी सबसे पहले webetalinfo  ने दी। जिसने बताया कि यूट्यूब फीचर को इनेबल करने के लिए एक सर्वर साइड स्विच की जरूरत पड़ सकती है। लेटेस्ट आईफोन ऐप में हम भी बिल्ट-इन-प्लेयर या पीआईपी मोड को इस्तेमाल नहीं कर सके, लेकिन वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग लॉक को हम इस्तेमाल कर पाए।
 

ऐप स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ""जब आपको एक यूट्यूबप वीडियो का लिंक मिलता है, तब आप इसे व्हाट्सऐप में ही प्ले कर सकते हैं। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के साथ, आप किसी दूसरी चैट में नेविगेट करने पर भी वीडियो देख पाएंगे।""
WhatsApp में आया नया फ़ीचर, चैट के साथ देख पाएंगे यूट्यूब वीडियो

इससे पहले, जब यूजर किसी यूट्यूब वीडियो लिंक पर क्लिक करते थे तो वीडियो स्मार्टफोन में पहले से डाउनलोड यूट्यूब ऐप में खुलता था।

लेटेस्ट अपडेट के साथ ही अब यूजर आसानी से लंबे मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐप स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ""लंबे वॉयस मैसेज आसानी से रिकॉर्ड करना चाहते हैं? जब किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करें तो, बक लॉक रिकॉर्डिंग पर स्वाइप करें ताकि आप रिकॉर्डिंग बटन को होल्ड किए बिना ही रिकॉर्ड कर सकें।""

व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर भी काम कर रही है जिससे यूजर आसानी से किसी वॉयस कॉल के दौरान, वीडियो कॉल पर स्विच कर पाएंगे।

WABetaInf के मुताबिक, एक नए एंड्रॉयड अपडेट में व्हाट्सऐप एक नए बटन पर काम कर रहा है जिसके जरिए यूजर किसी वॉयस कॉल को रोके बिना ही, वीडियो कॉल पर तेजी से स्विच कर पाएंगे। हालांकि, जिसके पास कॉल कर रहे हैं वह यूजर अपनी सुविधा के मुताबिक आने वाली वीडियो कॉल को खारिज भी कर पाएगा।


रिपोर्ट में आगे कहा गया, ""व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे किसी वीडियो को सीधे म्यूट किया जा सकेगा।""

Created On :   30 Nov 2017 11:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story