Xiaomi का एक्सचेंज प्रोग्राम, घर बैठे बदलें अपना पुराना फोन

Xiaomi launches Mi Exchange Program, exchange your old phone for a new one
Xiaomi का एक्सचेंज प्रोग्राम, घर बैठे बदलें अपना पुराना फोन
Xiaomi का एक्सचेंज प्रोग्राम, घर बैठे बदलें अपना पुराना फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारतीय मार्केट में पकड़ और मजबूत करने व अपने हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने के लिए Xiaomi (शाओमी) ने हाल ही में MI एक्सचेंज प्रोग्राम का ऐलान किया। चीनी कंपनी ने नए शाओमी स्मार्टफोन खरीदने के लिए पुराने हैंडसेट एक्सचेंज करने की खातिर दिल्ली की कंपनी कैशीफाई के साथ साझेदारी की है। हाल ही में आई आईडीसी रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि इस साल की तीसरी तीमाही में सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन बेचने में सैमसंग के साथ शाओमी पहले स्थान पर काबिज हो गई है।
Image result for mi exchange offer
MI एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, नए Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को अपनी सुविधा के अनुसार पास के किसी भी मी स्टोर होम जाना होगा। यहां पर पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज किया जा सकता है। कैशीफाई की टीम ग्राहक के पुराने हैंडसेट की कीमत लगाएगी और इसके बाद ग्राहकों को नए शाओमी स्मार्टफोन पर दिए जाने वाली छूट के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि एक्सचेंज में पुराने फोन की कीमत कैशीफाई ऐप के आधार पर तय होगी। इसका मतलब है कि मी होम स्टोर जाने से पहले ही आप कैशीफाई की वेबसाइट पर जाकर अपने हैंडसेट की एक्सचेंज वैल्यू जान सकते हैं।

ग्राहक चाहें तो शाओमी स्मार्टफोन खरीदने से पहले पुराने फोन के लिए पिकअप सेवा की भी सुविधा ले सकते हैं। यह सेवा कैशीफाई देगी और पिकअप फोन के लोकेशन से होगा। इस परिस्थिति में ग्राहक को खरीदारी के लिए हैंडसेट की सारी कीमत मी होम स्टोर में चुकानी होगी। वहीं, कैशीफाई उन्हें पुराने फोन की कीमत बाद में देगा।

गौर करने वाली बात है कि आपके पुराने फोन की कीमत कैशीफाई की टीम तय करेगी। कीमत हैंडसेट की स्थिति और मार्केट वैल्यू पर निर्भर करेगा। इसके अलावा मी स्टोर में किसी भी शाओमी स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सिर्फ एक हैंडसेट को एक्सचेंज किया जा सकता है। इसके अलावा वही फोन एक्सचेंज होंगे जिनका ज़िक्र कैशीफाई के पोर्टफोलियो में है।

Created On :   26 Nov 2017 11:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story