- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लॉन्च हुआ Xiaomi का ‘Desh का...
लॉन्च हुआ Xiaomi का ‘Desh का Smartphone’ इन फीचर्स से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन जिसे ‘Desh का Smartphone’ कहा जा रहा है, शाओमी ने फोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। आज इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी सामने आने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi का यह नया स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जाएगा।
हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को एक Redmi फोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। और सामने आ रहे बहुत से रुमर्स की मानें तो स्मार्टफोन को Redmi 5A के तौर पर पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चीन में पेश कर दिया गया है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को भारत के लिए लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि हम इस स्मार्टफोन के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते हैं।
इस बजट फोन को चीन के बाजार में 599 युआन यानी लगभग Rs. 6,000 की कीमत में सेल किया जा रहा है। और इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बड़ी यानी 3000mAh क्षमता की बैटरी कही जा सकती है। कंपनी के कहना है कि यह बैटरी 8 दिन तक काम कर सकती है। अब जैसा कि कहा जा रहा है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है तो इसमें भी कोई शक नहीं है कि इसमें एक 5-इंच की 720p HD डिसप्ले मौजूद है, इसके अलावा जैसा Xiaomi अपने कई स्मार्टफोंस के साथ करता है इस स्मार्टफोन को भी चीन में स्नेपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आपको यह भी बता दें कि इसमें 2GB की रैम के साथ आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।
Even @Google knows what "India wants to know"
Created On :   30 Nov 2017 10:42 AM IST