Oman Open: शरत कमल ने 10 साल बाद अपना पहला टूर टाइटल जीता, फाइनल में मार्कोस को हराया
- 37 वर्षीय कमल ने 10 साल बाद अपना पहला टूर टाइटल जीता
- अचंता शरत कमल ने रविवार को ओमान ओपन का खिताब जीता
- कमल ने फाइनल में मार्कोस को 6-11
- 11-8
- 12-10
- 11-9
- 3-11
- 17-15 से हराया
डिजिटल डेस्क, मस्कट (ओमान)। भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने रविवार को ओमान ओपन का खिताब जीता। वर्ल्ड नंबर-38 कमल ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-26 पुर्तगाल के मार्कोस फ्रीटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
37 वर्षीय कमल ने 10 साल बाद अपना पहला टूर टाइटल जीता है। इससे पहले उन्होंने 2010 में मिस्र ओपन का खिताब जीता था। उसके बाद वह 2011 में मोरक्को ओपन और 2017 में इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
यह खबर भी पढ़ें - टेटे : ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत
कमल ने सेमीफाइनल में किरील काचकोव को दी थी मात
चौथी सीड शरत कमल ने इससे पहले मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के किरील काचकोव को 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दोनों के बीच यह मैच एक घंटे और आठ मिनट तक चला था।
इस जीत के साथ ही शरत 2010 के बाद से किसी आईटीटीएफ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। वहीं मार्कोस फ्रीटास ने एक अन्य सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस हार के साथ हरमीत को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
Created On :   16 March 2020 10:36 AM IST