टेटे : ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत

Tete: Sharath (lead-1) reached the final of Oman Open
टेटे : ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत
टेटे : ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत
हाईलाइट
  • टेटे : ओमान ओपन के फाइनल में पहुंचे शरत (लीड-1)

डिजिटल डेस्क, मस्कट (ओमान)। भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने रूस के किरील काचकोव को हराकर रविवार को यहां जारी ओमान ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथी सीड शरत ने पहले दो सेट हारने के बाद अगले पांच सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। शरत ने सात सेटों को इस सेमीफाइनल मुकाबले में काचकोव को 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से मात दी।

37 वर्षीय अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में जाकर यह मुकाबला जीता। शरत 2010 के बाद से किसी आईटीटीएफ टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2010 के मिस्र ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

शरत का साथ ही यह पहला चैलेंजर टूर्नामेंट फाइनल भी है। फाइनल में अब उनका सामना टॉप सीड पुर्तगाल के मार्कोस फ्रेइटस से होगा। फ्रेइटस ने एक अन्य सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

वल्र्ड नंबर-26 फ्रेइटस वल्र्ड नंबर-87 भारतीय खिलाड़ी देसाई के खिलाफ एक समय तीन सेटों से पीछे चल रहे थे। लेकिन इसके बाद से उन्होंने अगले तीन सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली।

 

Created On :   15 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story