जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर वर्ग को होगा फायदा गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीएसटी रिफॉर्म की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम में कमी आएगी, जिसका सीधा फायदा देश के हर वर्ग को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आर्थिक रूप से प्रगति की।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि जीएसटी रिफॉर्म केवल नीतिगत पहल जितना नहीं है। पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने आर्थिक रूप से प्रगति की।
पीएम मोदी ने कड़े और बड़े फैसले लेकर देश की उतरी हुई बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर दुनिया में चौथे नंबर पर प्रतिस्थापित किया। इस जीएसटी रिफॉर्म के चलते दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु के दाम कम होंगे। इस बचत से मार्केट में नया फंड फ्लो बनेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 से ही निरंतर 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने की बात की और 'वोकल फॉर लोकल' की चर्चा की। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिर से आह्वान किया है।
इसके अलावा, पठानकोट में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दीपावली से पहले हर भारतीय का मुंह मीठा करवाया है। अब जीएसटी में दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे। यह एक क्रांतिकारी कदम है। इससे बाजार में पैसे का रोटेशन बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। यह एक तरह से जनता को सरकार की तरफ से दीपावली बोनस की तरह है।
उन्होंने कहा कि नई जीएसटी दरें लागू होने से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। यह सुधार दिवाली से ठीक पहले आया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खुशियों का दोहरा धमाका बताया है। दिवाली से पहले जीएसटी दरों में कमी से लोगों को ज्यादा खरीदारी करने का मौका मिलेगा, जिससे त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक आएगी। रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार टीवी और रेफ्रिजरेटर पर लगभग 28 प्रतिशत जीएसटी लेते थे, जिसे अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे जहां ग्राहकों को फायदा होगा, वहीं व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ेगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 5:32 PM IST