सेवा पखवाड़ा दिल्ली में चला स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री ने किया लोगों को जागरूक

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली की भाजपा सरकार के सभी मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता अभियान चलाया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में रिंग रोड पर सफाई अभियान चला। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में स्कूल के बच्चों, स्वच्छताग्रहियों, विधायकगणों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, "सफाई एक लगातार चलने वाला काम है, यह सिर्फ एक दिन या कुछ घंटों का अभियान नहीं है। हम सभी भारतीयों को यह समझना होगा कि यह शहर हमारा है, यह देश हमारा है। अगर हम कहीं भी कूड़ा फेंकते हैं, तो इससे हमारा आसपास का माहौल प्रदूषित होता है।"
उन्होंने कहा कि मैं जगह-जगह तंबाकू के पैकेट, पानी की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल प्लेटें पड़ी देखती हूं। भंडारे के बाद भी लोग गंदगी छोड़ देते हैं। हर जगह पोस्टर चिपके होते हैं। इन सबसे हमारा शहर गंदा हो जाता है। एक दिन या एक घंटे की सफाई से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। यह एक लगातार चलने वाला काम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई नेता इस तरह का पोस्टर न लगाए, जिससे दिल्ली गंदी दिखे। मैं नेताओं से भी अपील करना चाहती हूं कि कोई भी नेता दिल्ली की दीवारों को गंदा न करे।
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "पूरे रिंग रोड पर सफाई अभियान और श्रम दान का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि पूरे रिंग रोड की सफाई की जाए।"
मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी सेवा पखवाड़ा पहल के तहत स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा, "2014 में हमारे प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा था कि देश को साफ रखना है। भाजपा सरकारों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाता रहा है।"
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सेवा पखवाड़ा के तहत रिंग रोड, शालीमार बाग में स्वच्छता अभियान चलाया।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 12:08 PM IST