दिल्ली-बड़ौत अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू, पीओएस मशीनों और चलो ऐप का लोकार्पण

दिल्ली-बड़ौत अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू, पीओएस मशीनों और चलो ऐप का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली सरकार ने परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तर प्रदेश के बड़ौत तक चलने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही, आधुनिक पीओएस मशीनों और 'चलो' ऐप का भी लोकार्पण किया गया।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को दिल्ली सरकार ने परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तर प्रदेश के बड़ौत तक चलने वाली अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही, आधुनिक पीओएस मशीनों और 'चलो' ऐप का भी लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों से बंद पड़ी दिल्ली-बड़ौत बस सेवा को फिर से शुरू करना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि नई एसी बस सेवा न केवल सस्ती और सुलभ होगी, बल्कि विश्वसनीय एवं सर्वसमावेशी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सशक्त करने का प्रतीक भी बनेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि डीटीसी के हमारे सभी कर्मचारी हनुमान हैं। जैसे हनुमान जी को अपनी शक्ति का एहसास तब हुआ जब उनकी पूंछ में आग लगी, वैसे ही हमारे कर्मचारियों को सही माहौल मिलने पर अपनी क्षमता का पता चला।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी, तब मैंने देखा कि अन्य परिवहन की बसें चल रही थीं, लेकिन डीटीसी बसों की सुविधा नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि पिछली सरकार केवल अपने फायदे में लगी थी। लेकिन अब हम इंटर-स्टेट बस सेवा की पहली खेप शुरू कर रहे हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि डीटीसी हर महीने अलग-अलग राज्यों के लिए बसें चलाए। पिछली सरकारों के समय प्रदूषण जांच केंद्र भी काम नहीं कर रहे थे। हमने नंद नगरी में पहला फिटनेस और प्रदूषण जांच केंद्र खोला।

वहीं, एक एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली से यूपी के बड़ौत तक अंतरराज्यीय बस सेवा का शुभारंभ किया गया। साथ ही आधुनिक पीओएस मशीनों और चलो ऐप का भी लोकार्पण किया गया। सालों से बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस सेवा को हमारी सरकार ने पुनः शुरू किया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "दिल्ली से बड़ौत के बीच नई एसी बस सेवा सस्ती, सुलभ, विश्वसनीय और सर्वसमावेशी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हमारे संकल्प का प्रतीक है। प्रदूषण घटाने के उद्देश्य से निजी स्कूलों में इलेक्ट्रिक बसों की भी शुरुआत की जा रही है।"

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार सागवान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story