कम बजट में फिल्म बनाना ही असली आजादी है महेश भट्ट

कम बजट में फिल्म बनाना ही असली आजादी है  महेश भट्ट
फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर महेश भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मौके पर उन्होंने अपने फिल्म निर्माण के तरीकों को लेकर कुछ अहम बातें साझा की।

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर महेश भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मौके पर उन्होंने अपने फिल्म निर्माण के तरीकों को लेकर कुछ अहम बातें साझा की।

आईएएनएस से बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा कि वह हमेशा से कम बजट में फिल्में बनाते आए हैं और यही उनकी खासियत भी है। उनका मानना है कि जब फिल्म का खर्चा कम होता है, तब फिल्मकार को कुछ नया कहने की आजादी मिलती है।

महेश भट्ट ने कहा, "फिल्म का बजट कम रखने से जोखिम भी कम हो जाता है। जब फिल्म में पैसा कम लगाया जाता है, तो उस पर बाजार का दबाव नहीं होता और डर भी नहीं रहता कि फिल्म चलेगी या नहीं। इस तरह से रचनात्मकता को आजादी मिलती है और फिल्मकार अपने मन की बात कह पाता है।"

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "फिल्मों में जब खर्च बढ़ जाता है, तो डर भी बढ़ता है और यही डर बाजार को फिल्मों को लेकर सतर्क बना देता है। फिर बाजार बड़े स्टार्स की तरफ झुकता है ताकि नुकसान का खतरा कम हो। लेकिन बड़े स्टार्स खुद भी बाजार के डर से घिरे रहते हैं। वे सोचते हैं कि अगर फिल्म नहीं चली तो क्या होगा। इस तरह से फिल्में डर के माहौल में बनती हैं, न कि रचनात्मक आजादी के साथ।"

भट्ट ने आगे कहा, ''डर से बनी फिल्मों में कुछ पुरानापन का एहसास होता है। जब कोई फिल्म किसी पुराने फार्मूले पर बनाई जाती है, तो वह केवल पिछली सफलताओं की नकल बनकर रह जाती है। इसके उलट, जब कोई रचनात्मक काम प्यार और जुनून से किया जाता है, तो उसमें एक अलग ही ऊर्जा और निडरता होती है। यही निडरता नए कलाकारों और नए विचारों में झलकती है। ऐसे ही लोग कुछ नया और सच्चा दिखा पाते हैं।''

महेश भट्ट ने कहा कि जो चीज एक कलाकार को दिल से अच्छी लगती है, वो ही आम दर्शक को भी छू जाती है। इसलिए यह सोच कि किसी फिल्म को हिट बनाने के लिए बड़े नाम या भारी भरकम बजट जरूरी हैं, यह सिर्फ एक भ्रम है। असली ताकत उस प्यार और जुनून में होती है, जिससे फिल्म बनाई जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story