स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान गुजरात में सैकड़ों लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान गुजरात में सैकड़ों लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच
गुजरात में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्‍न जिलों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अरावली जिले के मालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच और उपचार का लाभ उठाया।

अरावली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्‍न जिलों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अरावली जिले के मालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच और उपचार का लाभ उठाया।

महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार सशक्तिकरण के लिए आयोजित यह शिविर डॉ. योगेश गोस्वामी, मालपुर सीएससी सुपरिटेंडेंट के मार्गदर्शन और देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अहमदाबाद के एसएमएस हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ डॉक्टरों ने विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान की और जन जागरूकता के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

मालपुर के सीएससी सुपरीटेंडेंट डॉ. योगेश गोस्वामी ने बताया कि "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के अंतर्गत 2 अक्‍टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आज विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम ने मरीजों की निशुल्‍क जांच की और दवाएं दी।

जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जयेश परमार ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि अरावली जिले में आरोग्‍य विभाग की ओर से आयोग्‍य शिविर और कैंप लगाए जा रहे हैं। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी सेवाएं मुफ्त में मिल रही हैं। इस आयोजन में ज्‍यादा से ज्‍यादा मरीज स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

इसके अलावा नर्मदा जिले में भी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़े के तहत तिलकवाड़ा सामुदायिक केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में स्त्री रोग, रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन डॉ. दर्शनाबेन देशमुख ने दीप जलाकर किया। 500 से अधिक लाभार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष भीमसिंह तड़वी समेत कई लोग इस शिविर में उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख ने बताया कि मंगलवार को नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा तहसील में आरोग्‍य कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्‍टूबर तक सेवा पखवाड़े के तहत चलेगा।

टीबी, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों का इलाज हो रहा है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर 500 से ज्‍यादा मरीजों ने पंजीकरण कराया है। इसमें आसपास के गांव के लोग आ रहे हैं। ज्‍यादातर महिलाएं आंख की जांच करवा रही हैं।

डॉ. सुबोध कमलेश कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कैंप लगाया गया। 12 विशेषज्ञ टीमें इसमें लगी हैं।

लाभार्थी नीरू तड़वी ने बताया कि तिलकवाड़ा के सामुदायिक केंद्र में जोड़ों के दर्द का इलाज कराया। इस तरह के कैंप आगे भी लगने चाहिए। इससे लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। यहां मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story