दिल्ली ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से नाबालिग की मौत, तीन घायल

दिल्ली ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से नाबालिग की मौत, तीन घायल
राष्ट्रीय राजधानी के पहाड़गंज इलाके में सोमवार को ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से नाबालिग लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के पहाड़गंज इलाके में सोमवार को ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से नाबालिग लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हादसा सोमवार सुबह पहाड़गंज चौक पर हुआ। घायल जाहिद ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा चालक ने पहाड़गंज चौक की लाल बत्ती पार करने की कोशिश की, वह तेज गति से ई-रिक्शा चला रहा था। इसी दौरान दूसरी तरफ से वाहन आने की वजह से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में एक नाबालिग लड़की के सिर में गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियां और जाहिद घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। ई-रिक्शा चालक की पहचान पहाड़गंज मोतीखान चौक निवासी दिलीप (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। इस मामले को अब मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण को भेजा गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस रास्ते पर रोजाना ई-रिक्शा वाले तेजी से वाहन चलाते हैं और नियम को तोड़ते रहते हैं। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। ई-रिक्शा चालक पर थाना पहाड़गंज में एफआईआर दर्ज की गई। हादसे में घायल सभी तीन घायल लड़कियां स्कूल छात्राएं हैं। डाक्टरों ने बताया कि सभी कि स्थिति सामान्य है, जल्द ही इलाज कर उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story