उत्तराखंड शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी न देने पर सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

उत्तराखंड  शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी न देने पर सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
शहीदों के परिवारों के प्रति सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने पूरे मामले में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

नैनीताल, 23 सितंबर (आईएएनएस)। शहीदों के परिवारों के प्रति सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने पूरे मामले में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

2015 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी अभियान के दौरान शहीद हुए लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी को सरकारी नौकरी न देने के मामले में हाईकोर्ट की एकल पीठ ने दोनों सरकारों को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता पंकज गोस्वामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शहीद की पत्नी भावना गोस्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति के बलिदान के बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने परिवार के भरण-पोषण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि शहीद की बेटी अब 16 वर्ष की हो चुकी है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

दायर याचिका में मांग की गई है कि शहीद पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, जैसा कि नीति के अनुसार होना चाहिए। जस्टिस लोकेंद्र सिंह ने सुनवाई के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारों को नोटिस जारी किया और कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।

बता दें कि लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी थे। वे सेना की स्पेशल फोर्स में तैनात थे और 2015 में कश्मीर घाटी में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया, जो शांति काल में दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है।

गोस्वामी ने अपने अंतिम 11 दिनों में तीन अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के 10 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। अंतिम अभियान हफरूदा के घने जंगल में था, जहां उन्होंने अपने दो साथियों की जान बचाते हुए शहादत दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2016 के गणतंत्र दिवस पर उनकी पत्नी भावना को यह सम्मान प्रदान किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story