सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों से की मुलाकात, जीएसटी स्लैब में सुधार पर जताई खुशी

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों से की मुलाकात, जीएसटी स्लैब में सुधार पर जताई खुशी
केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल मंगलवार को फतेहपुरी की कपड़ा मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों से बात की और उनसे जीएसटी सुधार के कदम के बारे में पूछा। दुकानदारों ने भी सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया और इसे अपने हित में बताया।

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार के बाद भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल मंगलवार को फतेहपुरी की कपड़ा मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों से बात की और उनसे जीएसटी सुधार के कदम के बारे में पूछा। दुकानदारों ने भी सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया और इसे अपने हित में बताया।

साथ ही, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 400 से अधिक उत्पादों को 18 फीसद के टैक्स स्लैब से बाहर निकालकर 5 फीसद के टैक्स स्लैब में दर्ज किया। इससे जहां उत्पादकों की उत्पादन लागत कम होगी, तो वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के बीच वस्तुओं की मांग भी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि मैं खुद बाजार आया और व्यापारियों से मिला। सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में सुधार के बाद दुकानदारों में उत्साह है। इसके अलावा, ग्राहकों में भी उत्साह है। वे भी वस्तुओं को खरीदने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके लिए हमें सरकार के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए।

इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली सरकार की तरफ से लाउडस्पीकर की समय सीमा बढ़ाए जाने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। इससे लोग और ज्यादा उत्साह से त्योहार मना पाएंगे, जो मैं समझता हूं कि हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है।

साथ ही, ग्राहकों ने भी सांसद प्रवीण खंडेलवाल के बाजार में आने का स्वागत किया। ग्राहक अनिल जैन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सांसद प्रवीण खंडेलवाल हमारे बीच आए। उन्होंने व्यापारियों से केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी सुधार के संबंध में लिए गए फैसलों के बारे में जानने की कोशिश की। सभी दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। केंद्र सरकार ने 400 आइटम में से किसी में टैक्स घटाया, तो किसी में बढ़ाया, तो मैं समझता हूं कि यह कोई छोटा-मोटा सुधार नहीं है। इसका लाभ निश्चित तौर पर लोगों और हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।

वहीं, कपड़ा व्यापारी संदीप ने केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार की तारीफ की और कहा कि इससे हम सभी लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। पहले ग्राहकों को जिन उत्पादों में 15 फीसद जीएसटी देनी होती थी, अब उन्हें उन उत्पादों में सिर्फ 5 फीसद ही जीएसटी देना होगा। उन्होंने बताया कि सांसद ने उनसे पूछा कि केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव के बाद उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story