पंचायती राज शक्तियों में कटौती के विरोध में बीजद करेगा विधानसभा का घेराव भृगु बाउक्सीपात्रा

भुवनेश्वर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बीजद के वरिष्ठ नेता भृगु बक्सीपात्रा ने मंगलवार को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पंचायत राज जनप्रतिनिधियों की शक्तियों में लगातार कटौती कर रही है, जिससे ग्रामीण स्तर पर लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल अब इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी और विधानसभा का घेराव कर भाजपा सरकार को जवाब देने पर मजबूर करेगी।
बक्सीपात्रा ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना का उद्देश्य गांवों में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करना और आम जनता को निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनाना था, लेकिन वर्तमान सरकार इस व्यवस्था को कमजोर करने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के अधिकारों को व्यवस्थित ढंग से कम किया जा रहा है और सारी शक्तियां नौकरशाही के हाथों में केंद्रित की जा रही हैं। यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।
बीजद नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा का घेराव करेंगे और जनता को बताएंगे कि भाजपा सरकार किस तरह से उनके अधिकार छीन रही है। हमें उम्मीद है कि सरकार अपनी गलती स्वीकार करेगी और पंचायत प्रतिनिधियों को फिर से उनके पूरे अधिकार लौटाएगी।
भृगु बक्सीपात्रा ने भाजपा पर चुनावी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले सशक्तिकरण का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसका उल्टा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अधिकार देने के बजाय लोगों से अधिकार छीन लिए हैं। यह लोकतंत्र की भावना और संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है।
बीजद नेता ने चेतावनी दी कि पार्टी का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पंचायत राज प्रतिनिधियों को उनके अधिकार वापस नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था जनता के हाथों में ही रहनी चाहिए। यदि सरकार ने जल्द ही अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, तो राज्यव्यापी आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 8:24 PM IST