बिहार चुनाव में मिलेगा कांग्रेस की गलत राजनीति को जवाब गजेंद्र सिंह शेखावत

बिहार चुनाव में मिलेगा कांग्रेस की गलत राजनीति को जवाब गजेंद्र सिंह शेखावत
अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ये कला न सिर्फ हमें एक दूसरे के साथ जोड़ती है बल्कि पूरे विश्व को हमसे जोड़ती है। प्रदर्शनी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं।

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ये कला न सिर्फ हमें एक दूसरे के साथ जोड़ती है बल्कि पूरे विश्व को हमसे जोड़ती है। प्रदर्शनी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कला गायब हो रही है उसको वापस लाने के लिए ललित कला अकादमी की स्थापना की गई थी। इसके लिए मैं समस्त कला जगत की ओर से दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण कदम हमारे कलाकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। जिन्हें आज पुरस्कृत किया जाएगा, मैं उन सभी को बधाई देता हूं। आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री की सोच के साथ जुड़ा है, और जल्द ही प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना सच होगा।

शेखावत ने कहा कि अभी हम सेवा पर्व बना रहे हैं। राष्ट्रपति ने स्वयं यहां आकर हमारे कलाकारों का जो उत्साह वर्धन किया है, उसके लिए मैं पूरे कला जगत की ओर से राष्ट्रपति का धन्यवाद देता हूं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता देश में गलत तरह से राजनीति कर रहे हैं। जब सब जान चुके हैं, बिहार चुनाव में इसका जवाब उनको मिल जाएगा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मुझे लगता है कि यह देश की राजनीति में एक दुर्भाग्यपूर्ण शुरुआत है, जिसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने की है। मैंने पहले भी कहा है कि लोकतंत्र में ऐसी बातों की कोई जगह नहीं है। देश की जनता इन सब बातों को बहुत गंभीरता से देखती है, और लोकतंत्र में किसी भी मुद्दे पर जवाब देने का सबसे सही तरीका वोट की ताकत है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story