कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सिर्फ इवेंट, इससे कुछ होने वाला नहीं शाहनवाज हुसैन

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजधानी पटना में ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक को इवेंट बताया।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इसमें ज्यादातर कांग्रेस के निष्क्रिय नेता शामिल हो रहे हैं। यह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक नहीं, बल्कि कांग्रेस नॉन-वर्किंग कमेटी की बैठक है। इससे कुछ भी परिणाम मिलने वाला नहीं है। ये लोग इसे ऐसे करके प्रचारित कर रहे हैं कि इन्होंने बिहार पर कोई बहुत बड़ा एहसान किया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इन लोगों को इतने सालों के बाद बिहार की याद आई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 50 साल बाद बिहार में हुई है। इन लोगों ने हमेशा सत्ता में रहते हुए बिहार की जनता को उपेक्षित किया और उनके हितों पर कुठाराघात किया, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक हितों को साधने के मकसद से इन लोगों को बिहार की याद आ रही है। कांग्रेस को इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है। कांग्रेस को शून्य ही मिलेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में भी इन लोगों ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की थी। यूपी में भी इन लोगों ने पूरे दांव चलाए थे, लेकिन इन लोगों को राजनीतिक मोर्चे पर कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में ही कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं हुआ, तो बिहार से कुछ हासिल होने का कोई मतलब नहीं है। निश्चित तौर पर बिहार में सरकार तो एनडीए की ही बनेगी। जिसकी जितनी बैठक करनी है, कर ले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इसके अलावा, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की बिहार यात्रा को भी राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ओवैसी की कोई भी पैठ सीमांचल में नहीं है। चाहे वो कितनी भी यात्रा कर लें, उन्हें कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है। सही मायने में अगर किसी ने सीमांचल का विकास किया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
इसके अलावा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अखिलेश यादव अब उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं, लेकिन वे इस बात को भूल जा रहे हैं कि जब आजम खान सलाखों के पीछे थे, तो सपा के एक भी नेता ने उनसे मिलने की जहमत नहीं उठाई थी और जब वह सलाखों से बाहर आ गए हैं, तो इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों से कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश में सरकार भाजपा की ही बनेगी और जो भी निर्णय है, वो अदालत की ओर से लिए जाएंगे।
उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को भी निराधार बताया और कहा कि भारत में गोमांस का एक्सपोर्ट नहीं होता है। हां, बफेलो मांस का एक्सपोर्ट होता है। इसको भी बीफ कह दिया जाता है, तो जो लोग यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि भारत से गोमांस का एक्सपोर्ट होता है, उनके पास इस संबंध में उचित जानकारी नहीं है। वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं। भारत में पूरी तरह से गोहत्या पर प्रतिबंध है।
साथ ही, उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाहरुख का अभिनय शानदार रहा है, लेकिन यह हैरान करने वाली बात है कि उन्हें 30 सालों तक कोई पुरस्कार नहीं मिला। अब जाकर उन्हें यह पुरस्कार मिला है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। मैं उन्हें दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 6:17 PM IST