हरियाणा में गुरुवार को लॉन्च होगी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना', हर माह महिलाओं को मिलेंगे 2,100 रुपए

हरियाणा में गुरुवार को लॉन्च होगी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, हर माह महिलाओं को मिलेंगे 2,100 रुपए
हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत करेंगे।

चंडीगढ़, 24 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की शुरुआत करेंगे।

इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।

यह योजना खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें वित्तीय सहारा मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्यमंत्री 25 सितंबर को सुबह 8 बजे पंचकूला के सेक्टर-2 में विशेष समर्पण अभियान के तहत पहुंचेंगे। इसके बाद वे सुबह 11 बजे 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेंगे। योजना की शुरुआत पंचकूला से होगी और इसके साथ ही हरियाणा के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग जिलों में कैबिनेट मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में इस योजना की शुरुआत में हिस्सा लेंगे।

इस योजना के तहत सरकार हरियाणा के गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए की आर्थिक मदद उनके बैंक खातों में देगी। इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।

गुरुवार की सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री पंचकूला सेक्टर-2 में विशेष समर्पण अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' की लॉन्चिंग करेंगे। दोपहर 2 बजे पानीपत स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में वाइस चांसलर्स (कुलपतियों) के साथ अहम बैठक करेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और अधिकारियों को सभी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story