महाराष्ट्र मराठवाड़ा और विदर्भ बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित, मंत्री बावनकुले ने विपक्ष से राजनीति नहीं करने की अपील की

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आधे राज्य को बाढ़ की चपेट में ले लिया है। मराठवाड़ा और विदर्भ के जिलों में भारी तबाही मची हुई है, जहां नदियां उफान पर हैं और सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो-तीन दिनों के लिए 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मराठवाड़ा के सभी आठ जिले और विदर्भ के 11 जिले शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस समय विपक्ष से राजनीति नहीं करके सभी के लिए मदद करने का अनुरोध किया।
कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत में स्थिति की गंभीरता बताई। उन्होंने कहा, "मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र के जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई घरों में तीन-चार मीटर तक पानी घुस गया है, और बड़ी संख्या में मवेशी नष्ट हो चुके हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।" बावनकुले ने अपनी जिम्मेदारी पर जोर देते हुए बताया, "मेरा काम है कि अंतिम छोर पर बैठे अधिकारियों से संपर्क कर प्रभावित फसलों का पंचनामा करवाया जाए, ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके।"
मंत्री ने बड़े निवेशकों, उद्योगपतियों और बिल्डरों से अपील की, "सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करेगी, लेकिन आप भी महाराष्ट्र की जनता के लिए आगे आएं। आपत्ति का समय है, राजनीति नहीं। जब देश पर विपत्ति आई, तब महाराष्ट्र ने मदद की। अब अगर कोई व्यक्ति या संगठन सहायता करना चाहे, तो स्वागत है।" विपक्ष के रुख पर उन्होंने कहा, "ऐसे समय में राजनीति न करें। महाराष्ट्र ने हमेशा देश की मदद की है, अब हमारी बारी है।"
महाराष्ट्र में तीन दिनों से जारी बारिश से कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। प्रशासन पूर्ण अलर्ट मोड पर है, और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा दोनों उपमुख्यमंत्री फील्ड में मौजूद हैं।
आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश से आने वाली नमी वाली हवाओं ने बारिश को तेज कर दिया है। कोकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा और आंधी की संभावना है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से नदीनाला क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मुंबई, पुणे, ठाणे और अन्य शहरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 6:15 PM IST