बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा रामजी गौतम

बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा रामजी गौतम
बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा बयान दिया।

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा बयान दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान से स्पष्ट है कि बसपा किसी अन्य दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी और बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पिछले दिनों भी उन्होंने कहा था कि पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

इससे पहले बिहार में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा निकाली थी। बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने यात्रा का शुभारंभ करते हुए बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा था कि हमारे देश में समय-समय पर अनेक महान समाज सुधारकों ने वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने अपने जीवन को इन वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित कर दिया। इन्हीं की राह पर आज मायावती चल रही हैं और उनका अधूरा सपना पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी सोच वाली पार्टियां सत्ता में आकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। उत्तर प्रदेश इसका जीता-जागता उदाहरण है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर किस तरह परिवर्तन संभव है। मायावती के नेतृत्व में यूपी में चार बार सरकार बनी और 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम किया गया।

उन्होंने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार और कल्याण के लिए, अपनी आवाज को मजबूत बनाने के लिए, बसपा जरूरी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story