अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े ब्रजेश पाठक

अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्‍होंने आजम खान पर चल रहे मुकदमे वापस लेने की बात कही थी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े हुए हैं।

लखनऊ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्‍होंने आजम खान पर चल रहे मुकदमे वापस लेने की बात कही थी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब अखिलेश यादव 2012 में मुख्‍यमंत्री बनें थे, सबसे पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने कई आतंकियों पर चल रहे मुकदमे वापस लिए थे, जिन्होंने लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में बम ब्लास्ट किए थे। अखिलेश यादव से आप कानून व्‍यवस्‍था की बात क्यों पूछते हैं? प्रदेश में अखिलेश यादव का जब भी शासन रहा है, गुंडे-बदमाश पल्लवित हुए हैं। हमारी प्रतिबद्धता है, हम उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु करेंगे और न्यायलय के निर्णय का पूरा सम्मान करते है।

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के सिविल अस्पताल की बदहाली के बयान पर तीखा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि अपने शासनकाल में समाजवादी पार्टी की सरकार ने अस्पतालों में तबेले बनाकर रख दिए थे। आज भाजपा की सरकार में अस्‍पताल में बेहतर व्‍यवस्‍था है। उनकी आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है। अपने शासनकाल में समाजवादी की सरकार ने अस्पतालों में तबेले बनाकर रख दिए थे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्‍लैब में किए गए सुधार का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी एक बड़ा उपहार है जो प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के नागरिकों को दिया है, और वह भी नवरात्रि और दशहरा के शुभ अवसर पर। यह एक ऐसा उपहार है जो व्यापारियों, आम लोगों सभी को तहे दिल से लाभान्वित करता है। हर वर्ग के लोग पीएम मोदी का आभार प्रकट कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ-साथ स्वदेशी मूवमेंट चलाने के लिए जनता से अपील की है। सब लोगों ने इसका स्‍वागत किया और मानना है कि भारत में निर्मित वस्तुएं ही खरीदेंगे और बेचेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story